https://youtu.be/TiKYXCoeV4I
===========================================
इफ़्फ़न और टोपी शुक्ला अलग-अलग धर्म के होते हुए भी एक दूसरे से प्रेम के अटूट बंधन में बंधे हुए थे। दोनों में प्यार की प्यास थी।
इफ़्फ़न तो अपने मन की बात अपनी दादी या टोपी से कह कर हल्का कर लेता था परन्तु टोपी के लिए इफ़्फ़न और उसकी दादी के अलावा कोई नहीं था।
उनसे उसे थोड़ा सा प्यार मिला जिसकी उसके घर में भारी कमी थी।
अत इफ़्फ़न वास्तव में टोपी की कहानी का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है।
इसके अलावा इफ्फन और टोपी की दोस्ती के माध्यम से लेखक उस समय में हिन्दू -मुस्लिम धर्मों के बारे में प्रचलित धारणाओं के बारे में अच्छी तरह चित्रण कर पाया है।
उत्तर: इफ्फन की दादी को अपने ससुराल में वह स्वतंत्रता नहीं मिल पाई जिसका आनंद उन्हें अपने पीहर में मिला था। उउनके ससुराल में बहुत ही औपचारिक माहौल था। जिसमें वे हमेशा बेचैन रहती थीं । जब उनका अंत समय आया तो उन्हें अपने पीहर की बहुत याद आई और इसीलिए वे अपने पीहर जाना चाहती थीं ।
===================
उत्तर: इफ्फन के दादा मौलवी थे ,उनके अनुसार स्त्रियों का गाना-बजाना धर्म के सम्मत नहीं है इसलिए उन्होंने इफ्फन की दादी को गाने-बजाने से सख्त मना कर दिया था। इसी कारण से इफ्फन की दादी अपने बेटे की शादी में गाने-बजाने की इच्छा पूरी नहीं कर पाईं।
===================
उत्तर: दस अक्तूबर सन पैंतालीस को इफ्फन के पिता का तबादला दूसरे शहर हो गया था। इस कारण से उस दिन इफ्फन और टोपी हमेशा के लिए एक दूसरे से बिछड़ गए। इसीलिए दुखी हो कर उस दिन टोपी और इफ्फन ने कसम खाई कि अब कभी ऐसे लड़के से दोस्ती नहीं करेंगे जिसके पिता का तबादला होता हो।।
============
उत्तर: टोपी को अपनी दादी बिलकुल भी पसंद नहीं थीं । उसे इफ्फन की दादी से बहुत प्यार मिलता था,उनसे बह अपने मन की सब बातें कर लिया करता था। इसलिए टोपी ने इफ्फन से दादी बदलने की बात कही।
===============
उत्तर: पूरे घर में इफ्फन की दादी को छोड़कर हर व्यक्ति का व्यवहार बहुत ही औपचारिक था।दादी उसे बहुत प्यार करती थीं । दादी उसे ढ़ेर सारी कहानियाँ सुनाया करती थीं। इसलिए इफ्फन को अपनी दादी से ही विशेष स्नेह था।
============
उत्तर: टोपी इफ्फन के घर केवल दादी से मिलने जाता था। दादी के मरने के बाद अब उस घर में टोपी के लिए सभी लोग अजनबी थे। इसलिए इफ्फन की दादी के देहांत के बाद टोपी को उसका घर खाली लगने लगा
=============
उत्तर: टोपी अपने घर में बहुत एक उपेक्षित था,कोई उसे समझता नहीं था ।इफ्फन के घर में उसकी दादी की बातों को कोई समझता नहीं था। दोनों एक- दूसरे की मन की बात समझते थे और आपस में स्नेह बाँटा करते थे । इसलिए दोनों के बीच एक अनजान और अटूट रिश्ता बन गया।
====================
उत्तर: भारत के विभाजन के बाद ऐसी जमीन जिसका मालिकाना हक जताने वाला कोई नहीं होता था,उसे कस्टोडियन में ले लिया जाता था। इफ्फन की दादी के मायके वाले विभाजन के समय पाकिस्तान चले गए थे इसलिए इफ्फन की दादी के मायके का घर कस्टोडियन में चला गया।
=================
उत्तर: टोपी को उसके घर में कोई पढ़ने ही नहीं देता था। घर में जो उससे बड़े थे वे हमेशा उसे कोई न कोई काम पकड़ा देते थे जिससे उसको पढने का समय नहीं मिल पाता था । उसका छोटा भाई उसकी किताबें फाड़कर हवाई जहाज बना दिया करता था। इसलिए वह एक साल फेल हो गया। फिर दूसरे साल उसे टायफाइड बुखार हो गया जिसके कारण वह पढ़ नहीं सका और फेल हो गया।
===========
- इफ़्फ़न टोपी शुक्ला की कहानी का महत्त्वपूर्ण हिस्सा किस तरह से है?
इफ़्फ़न और टोपी शुक्ला अलग-अलग धर्म के होते हुए भी एक दूसरे से प्रेम के अटूट बंधन में बंधे हुए थे। दोनों में प्यार की प्यास थी।
इफ़्फ़न तो अपने मन की बात अपनी दादी या टोपी से कह कर हल्का कर लेता था परन्तु टोपी के लिए इफ़्फ़न और उसकी दादी के अलावा कोई नहीं था।
उनसे उसे थोड़ा सा प्यार मिला जिसकी उसके घर में भारी कमी थी।
अत इफ़्फ़न वास्तव में टोपी की कहानी का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है।
इसके अलावा इफ्फन और टोपी की दोस्ती के माध्यम से लेखक उस समय में हिन्दू -मुस्लिम धर्मों के बारे में प्रचलित धारणाओं के बारे में अच्छी तरह चित्रण कर पाया है।
- ===========
- इफ्फन की दादी अपने पीहर क्यों जाना चाहती थीं?
उत्तर: इफ्फन की दादी को अपने ससुराल में वह स्वतंत्रता नहीं मिल पाई जिसका आनंद उन्हें अपने पीहर में मिला था। उउनके ससुराल में बहुत ही औपचारिक माहौल था। जिसमें वे हमेशा बेचैन रहती थीं । जब उनका अंत समय आया तो उन्हें अपने पीहर की बहुत याद आई और इसीलिए वे अपने पीहर जाना चाहती थीं ।
===================
- इफ्फन की दादी अपने बेटे की शादी में गाने-बजाने की इच्छा पूरी क्यों नहीं कर पाई?
उत्तर: इफ्फन के दादा मौलवी थे ,उनके अनुसार स्त्रियों का गाना-बजाना धर्म के सम्मत नहीं है इसलिए उन्होंने इफ्फन की दादी को गाने-बजाने से सख्त मना कर दिया था। इसी कारण से इफ्फन की दादी अपने बेटे की शादी में गाने-बजाने की इच्छा पूरी नहीं कर पाईं।
===================
- दस अक्तूबर सन पैंतालीस का दिन टोपी के जीवन में क्या महत्व रखता है?
उत्तर: दस अक्तूबर सन पैंतालीस को इफ्फन के पिता का तबादला दूसरे शहर हो गया था। इस कारण से उस दिन इफ्फन और टोपी हमेशा के लिए एक दूसरे से बिछड़ गए। इसीलिए दुखी हो कर उस दिन टोपी और इफ्फन ने कसम खाई कि अब कभी ऐसे लड़के से दोस्ती नहीं करेंगे जिसके पिता का तबादला होता हो।।
============
- टोपी ने इफ्फन से दादी बदलने की बात क्यों कही?
उत्तर: टोपी को अपनी दादी बिलकुल भी पसंद नहीं थीं । उसे इफ्फन की दादी से बहुत प्यार मिलता था,उनसे बह अपने मन की सब बातें कर लिया करता था। इसलिए टोपी ने इफ्फन से दादी बदलने की बात कही।
===============
- पूरे घर में इफ्फन को अपनी दादी से ही विशेष स्नेह क्यों था?
उत्तर: पूरे घर में इफ्फन की दादी को छोड़कर हर व्यक्ति का व्यवहार बहुत ही औपचारिक था।दादी उसे बहुत प्यार करती थीं । दादी उसे ढ़ेर सारी कहानियाँ सुनाया करती थीं। इसलिए इफ्फन को अपनी दादी से ही विशेष स्नेह था।
============
- इफ्फन की दादी के देहांत के बाद टोपी को उसका घर खाली-सा क्यों लगा?
उत्तर: टोपी इफ्फन के घर केवल दादी से मिलने जाता था। दादी के मरने के बाद अब उस घर में टोपी के लिए सभी लोग अजनबी थे। इसलिए इफ्फन की दादी के देहांत के बाद टोपी को उसका घर खाली लगने लगा
=============
- टोपी और इफ्फन की दादी अलग-अलग मजहब और जाति के थे पर एक अनजान अटूट रिश्ते से बँधे थे। इस कथन के आलोक में अपने विचार लिखिए।
उत्तर: टोपी अपने घर में बहुत एक उपेक्षित था,कोई उसे समझता नहीं था ।इफ्फन के घर में उसकी दादी की बातों को कोई समझता नहीं था। दोनों एक- दूसरे की मन की बात समझते थे और आपस में स्नेह बाँटा करते थे । इसलिए दोनों के बीच एक अनजान और अटूट रिश्ता बन गया।
====================
- इफ्फन की दादी के मायके का घर कस्टोडियन में क्यों चला गया?
उत्तर: भारत के विभाजन के बाद ऐसी जमीन जिसका मालिकाना हक जताने वाला कोई नहीं होता था,उसे कस्टोडियन में ले लिया जाता था। इफ्फन की दादी के मायके वाले विभाजन के समय पाकिस्तान चले गए थे इसलिए इफ्फन की दादी के मायके का घर कस्टोडियन में चला गया।
=================
- जहीन होने के बावजूर भी कक्षा में दो बार फेल होने के क्या कारण थे?
उत्तर: टोपी को उसके घर में कोई पढ़ने ही नहीं देता था। घर में जो उससे बड़े थे वे हमेशा उसे कोई न कोई काम पकड़ा देते थे जिससे उसको पढने का समय नहीं मिल पाता था । उसका छोटा भाई उसकी किताबें फाड़कर हवाई जहाज बना दिया करता था। इसलिए वह एक साल फेल हो गया। फिर दूसरे साल उसे टायफाइड बुखार हो गया जिसके कारण वह पढ़ नहीं सका और फेल हो गया।
===========