Tuesday, February 27, 2018

Tatanra-Vamiro Katha तताँरा-वामीरो कथा Summary -Class 10 Hindi



Few Important Q-Ans

1.वामीरो अपना गाना क्यों भूल गई?
उत्तर- अचानक समुद्र की ऊँची लहर ने वामीरो को भिगो दिया, तब उसने देखा कि एक युवक उसकी तरफ चुपचाप खड़ा देख रहा है जिसे देखकर हड़बडाहट में वह गाना भूल गई।
=======================

२.तताँरा की तलवार के बारे में लोगों का क्या मत था? उत्तर : ततॉरा की तलवार लकड़ी से बनी थी और वह उसे हमेशा अपनी कमर से बाँधे रहता था और अपने से कभी भी अलग नहीं करता था । लोगों का मानना था कि उस तलवार में अद्भुत दैवीय शक्ति है और तताँरा अपने साहसी कारनामे उसी तलवार की मदद से करता था।
===================
३. वामीरो ने तताँरा को बेरुखी से क्या जवाब दिया।

उत्तर : वामीरो ने तताँरा से बेरुखी से पूछा कि वह कौन है और उसे क्यों घूर रहा है ?और यह भी कहा कि वह अपने गाँव के युवक के अलावा किसी से भी बात नहीं करती ।
=================== ४.तताँरा वामीरो की त्यागमयी मृत्यु से निकोबार में क्या परिवर्तन आया?


तताँरा-वामीरो की त्यागमयी मृत्यु से निकोबार की सदियों से चल रही रुढ़िवादी परम्परा में बदलाव आया। उनके इस बलिदान के बाद गाँव वाले दूसरे गाँववालों से भी वैवाहिक सम्बन्धों को बनाने लगे।
==========================================

Saroj Smriti सरोज स्मृति कविता Explanation Part 2 Class 12 Hindi

Sunday, February 25, 2018

Saroj Smriti सरोज स्मृति - Part 1, 2 Explanation Class 12

Saroj Smriti सरोज स्मृति - Part 1- Poem Explanation Class 12
---------------
'सरोज स्मृति' हिन्दी का संभवतः सबसे लम्बा शोक-गीत है। ऐसा शोक-गीत हिन्दी में दूसरा नहीं है। इसमें महाकवि ने अपनी पुत्री सरोज के आकस्मिक और अकाल निधन पर अत्यंत सकरुण उद्गार व्यक्त किए हैं।
सरोज की सुहागन वाली छवि निराला को बार- बार मनोहर देवी की याद दिलाती है. जब कलश के जल से वधू को स्नान कराया गया , तो निराला को अपनी प्रिया यानी मनोहरा देवी की सबसे ज्यादा याद आई. क्यों ? क्योंकि यह काम परंपरागत रूप से लड़की की माँ ही करती है. For more watch this video:
--------------------------------------------



=
=======
===================

Vasant Aaya Poem Explanation With Q Ans -Class 12 E

Friday, February 16, 2018

Kis tarah Aakhirkar main hindi mei -Easy explanation





aapne puchha :



Ma'am book mein ek line hai "bhut si unupasthit cheezen mere lie upasthit ke saman hain aur bhut si upasthit unpasthit ke " pleeeeeeeeease Ma'am line ka matlab bata dejia. Pg 57
Ans: बहुत-सी अनुपस्थित चीजें मेरे लिए उपस्थित ही के समान हैं और उपस्थित अनुपस्थित के।'' इस पंक्ति द्वारा
लेखक यह बताना चाह रहे हैं कि उनके लिए दूर और पास की परिभाषा या अर्थ जो सामान्यतः समझा जाता है ,उससे अलग था .
कई चीज़ें उनके आसपास physically नहीं होतीं थीं लेकिन वे उनके बारे में सोचते रहते थे या अपने मन में वे बसी रहती थीं .. ....इस तरह वे चीज़ें पास न होते हुए भी उनके पास होती थीं.जैसे बच्चन जी उनके पास कभी रहे नहीं लेकिन उनकी कविताएँ/रचनाओं के साथ को उन्होंने बच्चन जी का ही साथ समझा..इसलिए भी उन्होंने कहा कि वे बच्चन जी के बहुत करीब रहे ..दूसरा ......वे किसी के नज़दीक होने के लिए चिट्ठी-पत्र आदि की औपचारिकताओं में विश्वास नहीं करते थे.

Stress Free examination- Must watch !

Thursday, February 15, 2018

Banaras बनारस Poem Explanation with Q ans Class 12 Hindi



आपने पूछा ,उसका उत्तर यह है -आधा है आधा नहीं .यह कहकर शहर की विचित्रता को दर्शाया है ,कवि को जब यहाँ कुछ पूर्ण नहीं दिखाई देता तब वह आधा कह कर उसके अधूरेपन को व्यक्त करता है.यहाँ प्रतीकात्मकता का भाव है और आधा शब्द कविता की इन पंक्तियों में चमत्कार पैदा कर रहा है.

Disha दिशा Poem Explanation with Q ans Class 12

Pahalwan ki dholak पहलवान की ढोलक Explanation with Q ans Class 12

Kale megha pani de काले मेघा पानी दे -Easy explanation with imp Q ans


Namak नमक Explanation with few Q ans - Class12