Tuesday, February 27, 2018

Tatanra-Vamiro Katha तताँरा-वामीरो कथा Summary -Class 10 Hindi



Few Important Q-Ans

1.वामीरो अपना गाना क्यों भूल गई?
उत्तर- अचानक समुद्र की ऊँची लहर ने वामीरो को भिगो दिया, तब उसने देखा कि एक युवक उसकी तरफ चुपचाप खड़ा देख रहा है जिसे देखकर हड़बडाहट में वह गाना भूल गई।
=======================

२.तताँरा की तलवार के बारे में लोगों का क्या मत था? उत्तर : ततॉरा की तलवार लकड़ी से बनी थी और वह उसे हमेशा अपनी कमर से बाँधे रहता था और अपने से कभी भी अलग नहीं करता था । लोगों का मानना था कि उस तलवार में अद्भुत दैवीय शक्ति है और तताँरा अपने साहसी कारनामे उसी तलवार की मदद से करता था।
===================
३. वामीरो ने तताँरा को बेरुखी से क्या जवाब दिया।

उत्तर : वामीरो ने तताँरा से बेरुखी से पूछा कि वह कौन है और उसे क्यों घूर रहा है ?और यह भी कहा कि वह अपने गाँव के युवक के अलावा किसी से भी बात नहीं करती ।
=================== ४.तताँरा वामीरो की त्यागमयी मृत्यु से निकोबार में क्या परिवर्तन आया?


तताँरा-वामीरो की त्यागमयी मृत्यु से निकोबार की सदियों से चल रही रुढ़िवादी परम्परा में बदलाव आया। उनके इस बलिदान के बाद गाँव वाले दूसरे गाँववालों से भी वैवाहिक सम्बन्धों को बनाने लगे।
==========================================