Sunday, February 25, 2018

Saroj Smriti सरोज स्मृति - Part 1, 2 Explanation Class 12

Saroj Smriti सरोज स्मृति - Part 1- Poem Explanation Class 12
---------------
'सरोज स्मृति' हिन्दी का संभवतः सबसे लम्बा शोक-गीत है। ऐसा शोक-गीत हिन्दी में दूसरा नहीं है। इसमें महाकवि ने अपनी पुत्री सरोज के आकस्मिक और अकाल निधन पर अत्यंत सकरुण उद्गार व्यक्त किए हैं।
सरोज की सुहागन वाली छवि निराला को बार- बार मनोहर देवी की याद दिलाती है. जब कलश के जल से वधू को स्नान कराया गया , तो निराला को अपनी प्रिया यानी मनोहरा देवी की सबसे ज्यादा याद आई. क्यों ? क्योंकि यह काम परंपरागत रूप से लड़की की माँ ही करती है. For more watch this video:
--------------------------------------------



=
=======
===================