Thursday, February 15, 2018

Banaras बनारस Poem Explanation with Q ans Class 12 Hindi



आपने पूछा ,उसका उत्तर यह है -आधा है आधा नहीं .यह कहकर शहर की विचित्रता को दर्शाया है ,कवि को जब यहाँ कुछ पूर्ण नहीं दिखाई देता तब वह आधा कह कर उसके अधूरेपन को व्यक्त करता है.यहाँ प्रतीकात्मकता का भाव है और आधा शब्द कविता की इन पंक्तियों में चमत्कार पैदा कर रहा है.