Saturday, April 1, 2017

अलंकार - भाग १ - Easy learning - Hindi Grammar


पाठ -अलंकार  -
इस भाग में शब्दालंकार के विषय में सरल भाषा में  जानकारी  दी गयी है ,
अनुप्रास,यमक,श्लेष और पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार को उदहारण सहित समझाया गया है.
अतिरिक्त में ---फ़िल्मी गीतोंमें अलंकार प्रयोग के भी उदहारण दिए गए हैं !
पाठ समझने हेतु यह   विडियो देखें!

==============================================