=
Click on the title
- Home
- Soul food
- Treasure अमूल्य निधि
- Love connection स्नेह - अमृत
- Abhivyakti Madhyam NCERT
- 🥇✔Hindi Grammar हिंदी व्याकरण
- |Class 9 Sparsh/Sanchayan|
- |Class 10 Sparsh/Sanchayan|
- |Class 9 Kshitij /Kritika|
- |Class 10 Kshitij Kritika|
- |Class 11 Aaroh/ Vitan|
- |Class 12 Aaroh/Vitan|
- |Class 11 Antra/Antral|
- |Class 12 Antra/Antral|
- |Essay /Paragraph |
- ICSE 9 &10 Hindi|
- |Hindi Writers- Poets |
- |UP Board Class 10|
- |Bihar Board Class 12|
- |UGC/NET/JRF Hindi 2021 |
- |RPSC Grade 1 & 2 Teacher Hindi|
- ISC हिन्दी 11& 12
- एक दुनिया समानांतर
मंगलवार, 21 दिसंबर 2021
सोमवार, 20 दिसंबर 2021
अनुस्मारक पत्र Reminder
अनुस्मारक पत्र को प्रायः किसी सरकारी पत्र का उत्तर प्राप्त होने में देरी होने या कोई आवश्यक मामला अत्यधिक समय से निलंबित होने और उस पर कार्रवाई रुकी होने पर पुनः याद दिलाने के लिए भेजा जाता है। पिछले पत्र के उत्तर प्राप्त न होने के लिए खेद प्रकट किया जाता है ।
हम कह सकते हैं कि जब कोई पत्र ध्यानाकर्षण के लिए भेजा जाता है, तो इस प्रकार के पत्र को 'अनुस्मारक','स्मरण पत्र' या ध्यानाकर्षण पत्र भी कहते हैं।
अनुस्मारक को अंग्रेजी भाषा में रिमाइन्डर ' कहा जाता है ।
अनुस्मारक शासकीय पत्र द्वारा, या द्रुतगामी पत्र, तार, टेलीफोन आदि अनेक माध्यमों से भेजा जा सकता है। इसका आलेख अत्यन्त संक्षिप्त और दो-टूक होता है। इसमें पिछले पत्र का विशद (Clear )सन्दर्भ उल्लेख करना होता है।
इसका आकार अपेक्षाकृत छोटा होता है ।
***अनुस्मारक के उत्तर प्राप्त न होने की स्थिति में पुनः अनुस्मारक भेजा जाता है ।***
नमूना देखें -
( एनसीईआरटी पुस्तकों के अनुसार पत्र के बाईं ओर ही लिखा जाएगा , आप चाहें तो अन्य पुस्तकों के फॉर्मैट को भी देख और अपना सकते हैं ,परीक्षा में अंक नहीं काटे जाते )
अनु. सं. 2345 /21
प्रेषक
अ ब स प्रशासन विभाग
दिल्ली
प्रति (जिसे भेज रहे हैं उसका पता)
----
------
दिनांक
विषय -------
संदर्भ --45 /123 /2021
महोदय ,
-----------
---------
भवदीय
हस्ताक्षर '
सचिव अ ब स प्रशासन विभाग
दिल्ली
----------------------------------------------------------------------------------
गुरुवार, 16 दिसंबर 2021
पत्रकारिता के विविध आयाम Part 1 व्याख्या सहित /अभिव्यक्ति माध्यम NCERT Class 11
बुधवार, 15 दिसंबर 2021
जनसंचार माध्यम व्याख्या सहित पाठ/Abhivyakti Madhyam NCERT Class 11
जनसंचार माध्यम Lesson Explanation =====Part 1== ============ =================== Last Part =============== =========================== जनसंचार माध्यम प्रश्न-उत्तर ।
===============
जनसंचार माध्यम
प्रश्न-उत्तर
Q. संचार किसे कहते हैं ?
उत्तर :- ‘संचार’ शब्द चर् धातु के साथ सम् उपसर्ग जोड़ने से बना है- इसका अर्थ है चलना या एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचना |संचार संदेशों का आदान-प्रदान है | सूचनाओं, विचारों और भावनाओं का लिखित, मौखिक या दृश्य-श्रव्य माध्यमों के जरिये सफ़लता पूर्वक आदान-प्रदान करना या एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाना संचार है।
OR
संचार दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच संदेशों का आदान प्रदान करना है|
------------------------------
Q.संचार के माध्यमों की खोज क्यों की ?
उत्तर- संदेशों के आदान-प्रदान में लगने वाले समय और दूरी को पाटने के लिए ही मनुष्य ने संचार माध्यमों की खोज
-----------------
Q. “संचार अनुभवों की साझेदारी है”- किसने कहा है ?
उत्तर :--प्रसिद्ध संचार शास्त्री विल्बर श्रेम ने |
-------------------
Q. संचार माध्यम से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर :-संचार-प्रक्रिया को संपन्न करने में सहयोगी तरीके तथा उपकरण संचार के माध्यम कहलाते हैं।
--------------
Q. समूह संचार क्या है? इसके कोई तीन उदाहरण दीजिए|
उत्तर :-समूह संचार में एक समूह आपस में विचार-विमर्श यह चर्चा करता है इसके उदाहरण हैं कक्षा, संसद और गांव की पंचायत|
--------------
4. संचार के मूल तत्त्व कौन -कौन से हैं ?
उत्तर :-
- · संचारक या स्रोत
- · एन्कोडिंग (कूटीकरण )
- · संदेश ( जिसे संचारक प्राप्तकर्ता तक पहुँचाना चाहता है)
- · माध्यम (संदेश को प्राप्तकर्ता तक पहुँचाने वाला माध्यम होता है जैसे- ध्वनि-तरंगें, वायु-तरंगें, टेलीफोन, समाचारपत्र, रेडियो, टी वी आदि)
- · प्राप्तकर्त्ता (डीकोडिंग कर संदेश को प्राप्त करने वाला)
- · फीडबैक (संचार प्रक्रिया में प्राप्तकर्त्ता की प्रतिक्रिया)
- · शोर (संचार प्रक्रिया में आने वाली बाधा)-------------------
----------------------------------------------------------
Q. नौकरी और दाखिले के लिए संचार की किस विधि को अपनाया जाता है?
उत्तर- नौकरी और दाखिले के लिए होने वाले इंटरव्यू में अंतर वैयक्तिक संचार की विधा को अपनाया जाता है|
----------------------------
5. संचार के प्रमुख प्रकारों का उल्लेख कीजिए ?
- · सांकेतिकसंचार
- · मौखिकसंचार
- · अमौखिक संचार
- · अंत:वैयक्तिकसंचार
- · अंतरवैयक्तिकसंचार
- · समूहसंचार
- · जनसंचार
----------------------------------------------
Q. जनसंचार से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर :-प्रत्यक्ष संवाद के बजाय किसी तकनीकी या यांत्रिक माध्यम के द्वारा समाज के एक विशाल वर्ग से संवाद कायम करना जनसंचार कहलाता है।
---------------------------------------------
Q.प्रागैतिहासिक काल के जनसंचार कौन थे?
उत्तर- भीमबेटका की गुफा चित्र उसके बाद कठपुतली तथा लोक नाटक जनसंचार के साधन थे|
--------------------------------
Q. जनसंचार के प्रमुख माध्यमों का उल्लेख कीजिए |
उत्तर :-अखबार, रेडियो, टीवी, इंटरनेट, सिनेमा आदि।
---------------------------------
Q. जनसंचार की प्रमुख विशेषताएँ लिखिए |
उत्तर :-
- इसमें फ़ीडबैक तुरंत प्राप्त नहीं होता।
- · इसके संदेशों की प्रकृति सार्वजनिक होती है।
- · संचारक और प्राप्तकर्त्ता के बीच कोई सीधा संबंध नहीं होता।
- · जनसंचार के लिए एक औपचारिक संगठन की आवश्यकता होती है।
- · इसमें ढेर सारे द्वारपाल काम करते हैं।
Q. जनसंचार के प्रमुख कार्य कौन-कौनसेहैं ?
उत्तर :-
- सूचना देना
- शिक्षित करना
- मनोरंजन करना
- निगरानी करना
- एजेंडा तय करना
- विचार-विमर्श के लिए मंच उपलब्ध कराना
Q. लाइव से क्या अभिप्राय है ?
किसी घटना का घटना-स्थल से सीधा प्रसारण लाइव कहलाता है |
-----------------------------
Q. भारत का पहला समाचार वाचक किसे माना जाता है ?
उत्तर :- देवर्षि नारद
----------------------------------------------------
Q. जन संचार का सबसे पहला महत्त्वपूर्ण तथा सर्वाधिक विस्तृत माध्यम कौन सा था ?
उत्तर :- समाचार-पत्र और पत्रिका
-----------------------------------------
Q. प्रिंट मीडिया के प्रमुख तीन पहलू कौन-कौन से हैं ?
उत्तर :-
- · समाचारों को संकलित करना
- · संपादन करना
- · मुद्रण तथा प्रसारण
-------------------------------
Q. समाचारों को संकलित करने का कार्य कौन करता है ?
उत्तर :- संवाददाता
-------------------------
Q.पत्रकारिता किसे कहते हैं तथा इसके तीन पहलू कौन-कौन से हैं?
उत्तर- किसी भी जनसंचार माध्यम से खबरों के संचार को पत्रकारिता कहा जाता है।
इसके तीन पहलू हैं -
- समाचारों को संकलित करना,
- उन्हें संपादित करने योग्य बनाना,
- पत्र या पत्रिका के रूप में छापकर पाठक तक पहुँचाना।
-----------------------------
Q. भारत में पत्रकारिता की शुरुआत कब और किससे हुई ?
OR
भारत में छपने वाला पहला अखबार कौन सा था तथा कब और कहां निकाला गया था?
उत्तर :- भारत में पत्रकारिता की शुरुआत सन १७८० में जेम्स आगस्ट हिकी के बंगाल गजट से हुई जो कलकत्ता से निकला था ।
------------------------
Q. हिंदी का पहला साप्ताहिक पत्र किसे माना जाता है ?
उत्तर :- हिंदी का पहला साप्ताहिक पत्र ‘उदंत मार्तंड’ को माना जाता है जो कलकत्ता से पंडित जुगल किशोर शुक्ल के संपादन में निकला था |
----------------
Q. आजादी से पूर्व कौन-कौन प्रमुख पत्रकार हुए?
उत्तर :-महात्मा गांधी , लोकमान्य तिलक, मदन मोहन मालवीय, गणेश शंकर विद्यार्थी , माखनलाल चतुर्वेदी, महावीर प्रसाद द्विवेदी , प्रताप नारायण मिश्र, बाल मुकुंद गुप्त आदि |
----------------------------
Q. आजादी से पूर्व के प्रमुख समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं के नाम लिखिए |
उत्तर :- केसरी, हिन्दुस्तान, सरस्वती, हंस, कर्मवीर, आज, प्रताप, प्रदीप, विशाल भारत आदि |
----------------
Q. आजादी के बाद की प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं तथा पत्रकारों के नाम लिखए |
उत्तर :- प्रमुख पत्र ---- नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, नई दुनिया, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण आदि |
प्रमुख पत्रिकाएँ – धर्मयुग, साप्ताहिक हिन्दुस्तान, दिनमान , रविवार , इंडिया टुडे, आउट लुक आदि |
प्रमुख पत्रकार- अज्ञेय, रघुवीर सहाय, धर्मवीर भारती, मनोहरश्याम जोशी, राजेन्द्र माथुर, प्रभाष जोशी आदि ।
-----------------
Q.विविध नाट्य रूपों के नाम बताइए|
उत्तर- कथावाचन, बाउल, सांग, रागिनी, तमाशा, लावणी, नौटंकी, यक्षगान आदि|
--------------------
Q.इंटरनेट क्या है?
उत्तर- इंटरनेट ऐसा माध्यम है जिसमें प्रिंट मीडिया, रेडियो, दिल्ली टेलीविजन, टेलीविज़न, किताब, सिनेमा यहाँ तक कि पुस्तकालय के सारे गुण हैं|
----------------------------
=====================
सोमवार, 13 दिसंबर 2021
रविवार, 12 दिसंबर 2021
शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021
गुरुवार, 9 दिसंबर 2021
Class 10 Hindi Term 1CBSE Exam : Paper Analysis, Answer Key .December 9,2021
Disclaimer: Solution Video is not according to the official answer key .
Please check your answers later by the official answer Key.
1.Course A Hindi CBSE Term 1 Exam Question Paper Solution
QP code =003/1/4
============= ===============
2. Course A Hindi CBSE exam Question Paper Solution
QP code =003/ 2/4 , SET 4===========================
मंगलवार, 7 दिसंबर 2021
सोमवार, 6 दिसंबर 2021
शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021
ICSE 10th Sem 1 Hindi Answer key 2021
3 Dec ICSE 10th Hindi Question Paper 2021,
ICSE 10th Sem 1 Hindi Answer key 2021
====
========
Download Answer Key 2021 Hindi Semester 1 exam