=============
प्रतिवेदन
प्रतिवेदन का सामान्य अर्थ:
भूत अथवा वर्तमान की विशेष घटना, प्रसंग या विषय के प्रमुख कार्यो के क्रमबद्ध और संक्षिप्त विवरण को 'प्रतिवेदन' कहते हैं। | प्रतिवेदन किसी संस्था, आयोजन या कार्यक्रम की तथ्यात्मक जानकारी है |
वह लिखित सामग्री, जो किसी घटना, कार्य-योजना, समारोह आदि के बारे में प्रत्यक्ष देखकर या छानबीन करके तैयार की गई हो, प्रतिवेदन या रिपोर्ट कहलाती है।
English word for प्रतिवेदन is Report.
प्रतिवेदन के तीन प्रकार हैं-
(1) व्यक्तिगत प्रतिवेदन
(2) संगठनात्मक प्रतिवेदन
(3) विवरणात्मक प्रतिवेदन
प्रतिवेदन/रिपोर्ट के गुण:
- तथ्यों की जानकारी स्पष्ट, सटीक, प्रामाणिक होनि चाहिए |
- संस्था/ विभाग के नाम का उल्लेख हो |
- अध्यक्ष आदि पदाधिकारियों के नाम |
- आयोजन-स्थल, दिनांक, दिन तथा समय
- भाषा आलंकारिक या साहित्यिक न हो कर सूचनात्मक होनी चाहिए |
- सूचनाएँ अन्यपुरुष शैली में दी जाती हैं | मैं या हम का प्रयोग नहीं होता |
- संक्षिप्तता और क्रमिकता रिपोर्ट के गुण हैं |
- प्रतिवेदक या रिपोर्टर के हस्ताक्षर |
-----------------------------------