Monday, May 31, 2021

नारा लेखन Slogan Writing

 

कुछ लोकप्रिय और प्रसिद्ध नारे :-

  • इन्कलाब जिंदाबाद 
  •  जय जवान जय किसान 
  • स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार
  • तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूँगा 
  •  जल है तो, जीवन है
  • बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ।
  • स्वच्छ  भारत, स्वस्थ  भारत।
  •  पेड़ लगाओ, धरा  बचाओ 
  • जहाँ सोच, वहाँ शौचालय 
  • ======================

कोरोना पर नारे 

  • गो कोरोना गो ,
  • बचाव ही उपाय है 
  • दो गज की दूरी ,मास्क है जरूरी 
  • भारत रुकेगा तो कोरोना झुकेगा '
  • घर में रहें ,सुरक्षित रहें 
  • दवाई भी कड़ाई भी ।