दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच हुए वार्तालाप या बातचीत या सम्भाषण को "संवाद " कहते हैं।
या कहें :- संवाद का सामान्य अर्थ बातचीत है। इसमें दो या दो से अधिक व्यक्ति भाग लेते है।
एक अच्छा संवाद-लेखन कैसे करें ?
- वाक्य-रचना सजीव हो। संवाद में जितनी अधिक स्वाभाविकता होगी, वह उतना ही अधिक सजीव, रोचक और मनोरंजक होगा।
- भाषा पात्रों के अनुकूल और आसानी से समझ आने वाली हो।
- संवाद के वाक्य संक्षिप्त और प्रभावशाली हों।
- मुहावरेदार भाषा का यथास्थान प्रयोग हो।
- संवादों में रोचकता एवं सरसता हो।
- लेखन इस प्रकार करें कि पात्रों के हाव भाव स्पष्ट हो सकें ।
- संवाद का आरम्भ और अन्त रोचक हो।