गुरुवार, 15 जनवरी 2026

चैनल सम्बन्धित सूचना

 प्रिय  छात्रो

मेरे यूट्यूब के दोनों चैनल एक ही अकाउंट से बने हुए थे इस कारण एक पर copyrights strikes के कारण दोनों ही डिलीट हो गए हैं। राजकमल प्रकाशन की एक दुनिया समानांतर' की कहानियों के वाचन विडिओ पर ये strikes लगे थे। उनसे पत्राचार करने का प्रयास भी किया परंतु कोई उत्तर नहीं आय।। 

लगभग एक हज़ार से अधिक विडिओ पाठ और 9 साल की मेहनत साढ़े तीन लाख सब्स्क्राइबर एक साथ खो दिए। 

आपके ईमेल भी मिले कि नया चैनल शुरू करूँ। जिस पर विचार कर रही हूँ, तब तक आप सभी परीक्षा हेतु कि मार्गदर्शन चाहेंगे तो मैं देने का प्रयास करूँगी।  

विडिओ पाठों के हट जाने से आपको असुविधा हुई इसका मुझे खेद है।  यूट्यूब पर अब बहुत सारे चैनल भी उपलब्ध हैं जिनसे आप सहायता ले सकते हैं। 

आपके इतने वर्षों के सहयोग के लिए दिल से आभार। 

शुभाकांक्षी 

अल्पना वर्मा  

कोई टिप्पणी नहीं: