Sunday, November 8, 2020

घोष और अघोष वर्ण /Ghosh aur Aghosh Varn


1.       घोष वर्ण

जिन वर्णों के उच्चारण में केवल नाद का उपयोग होता है , उन्हे घोष वर्ण कहते हैं । 

  • स्पर्श वर्णों में प्रत्येक वर्ग का तीसरा , चौथा और पाँचवाँ वर्ण  घोष वर्ण हैं ।
  • सभी स्वर वर्ण और य, र, ल, व, ह घोष वर्ण हैं ।

2.       अघोष वर्ण – 
जिन वर्णों के उच्चारण में नाद की जगह केवल श्वास  का उपयोग होता हैं , वे अघोष वर्ण कहलाते हैं । 

  • स्पर्श वर्णों में प्रत्येक वर्ग का पहला , दूसरा और श, ष, स अघोष वर्ण हैं ।=====