Monday, August 5, 2019

Anuchhed Lekhan ।अनुच्छेद -लेखन ।Paragraph Writing ।Hindi Vyakaran

================= अभ्यास का महत्व 
  -----------------
करत-करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान। रसरी आवत जात ते, सिल पर परत निसान॥

अर्थात निरंतर अभ्यास करने से मूर्ख भी ज्ञानी बन जाते हैं , ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार बार-बार रस्सी के आने-जाने से कठोर पत्थर पर भी निशान पड़ जाते हैं।इस दोहे में अभ्यास का महत्त्व बताया गया है। मानव जीवन में अभ्यास के बल पर सब कुछ प्राप्त करना संभव है। अभ्यास के बल पर कठिन से कठिन कार्य भी सरल हो जाते हैं। अभ्यास सफलता का मूलमंत्र है। कलिदास जैसा महामूर्ख लागातार अभ्यास के बल पर संस्कॄत का महान विद्वान बन गया। एकलव्य गुरु के बिना गुरु की मूर्त्ति के सामने अभ्यास करते-करते श्रेष्ठ धनुर्धर बन गया । जो विद्यार्थी खूब अभ्यास करते हैं, उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं होता। वे जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं। प्रत्येक व्यक्ति में क्षमता होती है। अगर वे उनका सही उपयोग करें और लगातार अभ्यास करके अपनी कमी दूर कर लें तो वे सरलता से अपनी मंज़िल तक पहुँच जाते हैं।
 ==================  

जनसंख्या वृद्धि : एक गंभीर समस्या




हमारा देश कई प्रकार की समस्याओं से ग्रस्त है। जनसंख्या में लगातार वृद्धि सबसे गंभीर समस्या है। इस समस्या के कारण और भी समस्याएँ पैदा होती हैं , जैसे – गरीबी, बेरोजगारी, भूख, भ्रष्टाचार आदि। जनसंख्या बढ़ रही है तो स्वाभाविक रूप से संसाधन भी घटते जा रहे हैं। इससे जनता का नैतिक पतन हो रहा है, साथ ही राष्ट्रीय पतन भी हो रहा है। देश की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ रहा है। जनसंख्या वृद्धि के कई कारण हैं – छोटी आयु में विवाह, पुत्र की इच्छा, भाग्यवादी दृष्टिकोण, सामाजिक मान्यताएँ और अशिक्षा। यदि लोग शिक्षित हो जाएँ तो इसका हल अपने आप निकल जाएगा। सरकार ने इस दिशा में अनेक कदम उठाए हैं। अनपढ़ ग्रामीणों को शिक्षित करके उन्हें छोटे परिवार के लाभ बताए जा रहे हैं। उन्हें कुछ सुविधाएँ दी जा रही हैं। इसके अनुकूल परिणाम सामने आए हैं। अभी इस दिशा में बहुत कुछ करने की आवश्यकता है।

 =================

  मोबाइल फोन 

  वर्तमान युग में मोबाइल फोन बड़ा ही लोकप्रिय है। इसके उपभोक्ताओं की संख्या करोड़ों में है। इसे बड़े धनी लोगों से लेकर सामान्य मज़दूर के हाथों में भी देखा जा सकता है। अनपढ़ व्यक्ति भी मोबाइल का प्रयोग कुशलता से कर रहे हैं। आज मोबाइल फोन ने संसार की दूरी को कम कर दिया है। अब आप कहीं भी, कभी भी, किसी से भी बात कर सकते हैं। मज़दूर, कुशल, अर्धकुशल कारीगरों को इसकी मदद से काम मिलना सरल हो गया है। मोबाइल फोन पर पढ़ भी सकते हैं , दफ़्तर का काम भी निपटाया जा सकता है। अब तो रंगीन और कैमरे वाले मोबाइल फोन आ गए हैं। मोबाइल फोन के और भी उपयोग हैं। इससे फोटो भी ले जा सकती है, संगीत सुना जा सकता है और फ़िल्में भी देखी जा सकती हैं। बहुत सारी कंपनियाँ मोबाइल फोन बना रही हैं। अब तो घर के हर सदस्य के पास अपना-अपना मोबाइल फोन है।

 --------------------------------------------------------