Saturday, April 27, 2019

हिंदी माध्यम से सिविल परीक्षा देने वाले विद्यार्थी देखें ..

हिंदी माध्यम से सिविल परीक्षा देने वाले विद्यार्थी अंग्रेजी माध्यम वालों से अपेक्षाकृत अधिक मेहनत करते हैं लेकिन सफल नहीं हो पाते...कोचिंग ज्वाइन करते हैं लेकिन तब भी सफलता नहीं मिलती...ऐसा क्यों होता है ? सिविल परीक्षा /संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC) देने वाले विद्यार्थियों के लिए डॉ.के. सिद्दार्थ के सुझाव ,उनकी कुछ बातें सुनकर आपको ताव आ सकता है कि ऐसा उन्होंने क्यों कहा.....लेकिन बहुत ध्यान से विचार करिए ,उनके कहने में काफी हद तक सत्यता है और विडियो के आखिर में उन्होंने काफी सुझाव दिए हैं उनको नोट करें और अपनी तैयारी को बेहतर बनाएँI शुभकामनाएँ!
https://youtu.be/SEW-Rj-WVXk