Monday, April 15, 2019

लाल पान की बेगम/पूरी कहानी/Laal paan ki bagum/ UGC NET 2019



लाल पान की बेगम /Laal paan ki bagum/पूरी कहानी
फणीश्वरनाथ 'रेणु'/कहानी और उसके महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा

इस मुहल्ले में लाल पान की बेगम बसती है! नहीं जानती, दोपहर-दिन और इस मुहल्ले में लाल पान की बेगम बसती है! नहीं जानती, दोपहर-दिन और चौपहर-रात बिजली की बत्ती भक्-भक् कर जलती है!' भक्-भक् बिजली-बत्ती की बात सुन कर न जाने क्यों सभी खिलखिला कर हँस पड़ी।
----------- स्त्री सशक्तिकरण की मिसाल प्रस्तुतु करती हुई कहानी -स्त्री अपनी जिंदगी को अपनी शर्तो पर जीना चाहती है। वह आत्मसम्मान चाहती है ...क्या बिरजू कीमं की लालसा पूरी हो सकी?