प्रारूप लेखन : निविदा /
हिन्दी में निविदा कैसे लिखें/ Learn to write a tender in Hindi निविदा पत्र लेखन /
निविदा का शाब्दिक अर्थ है, आवश्यक रकम लेकर वांछित वस्तुएँ जुटा देने या काम पूरा करने का लिखित वादा देना। निविदा को अंग्रेजी में Tender (टेण्डर) कहते हैं/
यह एक पत्र होता है जिसमें सामान के आपूर्तिकर्ता द्वारा निर्धारित समय में सामग्री की आपूर्ति हेतु क्रेता को न्यूनतम मूल्य बताये जाते हैं अर्थात् न्यूनतम दर पर समान की आपूर्ति के आश्वासन पत्र को निविदा पत्र कहा जाता हैI
यह पत्र आपूर्तिकर्ता द्वारा सम्भावित क्रेताओं के समक्ष स्वत: प्रस्तुत किए जाते हैंI