Tuesday, October 24, 2017

15.Stri -Shiksha ke Virodhi kutarkon ka khandan-Lesson explained-स्त्री-...

Your doubts and my answers:



Dushyant n apne ptni aur bete ko pehchanne s mna kyun kiya
Ans: दुष्यंत शकुन्तला के साथ वन में मिले और गंधर्व विवाह के बाद चले गए .उसके बाद कभी मिले नहीं ..बेटे होने की खबर उन्हें नहीं थी .. .राजा भूल गए थे ,शकुन्तला ने जब उन्हें अँगूठी दिखाई तब पहचाना..उनके बेटे का नाम भरत था जो आगे चलकर राजा भरत हुए और उनके नाम पर ही हमारे देश का नाम भारत पड़ा.

mam vadantvadi ka kya meaning h

Ans:पिंटू ,आपकी कक्षा[१०] के स्तर पर यही उत्तर दे सकती हूँ कि वेदांत को मानने वाले वेदान्तवादी होते हैं ,सरल शब्दों में ये उपनिषदों के ज्ञानी होते हैं[Highly intellectual ]। अद्वैत वेदान्तवादी ब्रह्म को प्रधान मानते हैं और जीव व् जगत को उससे अभिन्न मानते हैं जबकि द्वैत वेदान्तवादी मानते हैं कि जगत्‌ और जीव ईश्वर से भिन्न हैं लेकिन ईश्वर द्वारा नियंत्रित हैं।




man is chapter Stri Shiksha ke Virodhi kutrkon ka kahndan me jo sloka diya hai uske mening kaya hai?
Ans: Shatkshi, shlok..vachyvastvya....kulsy? ka arth check at 29:53
-----------------------------------------------------


vizza aur Sheela Kaun thi
अल्पना वर्मा: पाठ में पुरातन काल में महिलाओं की स्थिति पढ़ाई -लिखाई के मामले में बहुत अच्छी थी यह बताते हुए लेखक ने इन दो नामों का ज़िक्र किया है. वे दोनों महिलाएँ विदुषी थीं , उनकी शार्ङ्गधर-पद्धति में संस्कृत में लिखी पद्य रचनाएँ मिलती हैं जिन्हें सभी ने [पुरुषों ने भी]सराहा और सम्मान दिया था. [ शीला 'कौण्डिन्य मुनि' की पत्नी थीं.]
Gandrav vivah means?
रितिका बहुत अच्छा प्रश्न किया ,इसका उत्तर है: पुराने समय में विवाह के जो आठ प्रकार मान्य थे, उनमें से एक है गंधर्व विवाह ।परिवार वालों की सहमति के बिना वर और कन्या का बिना किसी रीति-रिवाज के [अग्नि के केवल ३ फेरों में ] विवाह कर लेना 'गंधर्व विवाह' कहलाता है।दुष्यंत ने शकुन्तला से 'गंधर्व विवाह' ही किया था ,वे उनसे वन में मिले थे :) आज के समय में जिसे हम 'लव मेरिज' कहते हैं ।ये विवाह भी लोकभावना के ही विरुद्ध होता था!
===========



=======================================================