पदबन्ध और उपवाक्य में अन्तर
उपवाक्य (Clause) भी पदबन्ध (Phrase) की तरह पदों का समूह है,
लेकिन इससे केवल आंशिक भाव प्रकट होता है, पूरा नहीं।
पदबन्ध में क्रिया नहीं होती, उपवाक्य में क्रिया रहती है; जैसे-'ज्योंही उसने बुलाया , त्योंही मैं आ गया ।'
यहाँ 'ज्यों ही उसने बुलाया ' एक उपवाक्य है, जिससे पूर्ण अर्थ की प्रतीति नहीं होती।
===============================