Tuesday, July 30, 2019

सत्यजित राय - अपू के साथ ढाई साल/आरोह NCERT

सत्यजित राय - अपू के साथ ढाई साल


सत्यजित राय ( फिल्म निर्देशक )


जन्म- कोलकाता में 1921 ई. में ।
 पहली फीचर फिल्म पथेर पांचाली (बांग्ला) 1955 में प्रदर्शित।
तीस के लगभग फीचर फिल्में ,ज्यादातर फिल्में साहित्यिक कृतियों पर आधारित
फिल्मों के पटकथा-लेखन, संगीत-संयोजन एवं निर्देशन के अलावा बाल व किशोर साहित्य लेखन ।
 रचनाएँ-
प्रो. शंकु के कारनामे, सोने का किला, जहाँगीर की स्वर्ण मुद्रा, बादशाही अँगूठी आदि। (बांग्ला), शतरंज के खिलाडी, सद्गति (हिंदी)।
 महत्वपूर्ण सम्मान -फ्रांस का लेजन डी ऑनर, जीवन की उपलब्धियों पर आस्कर और भारत रत्न आदि ।
पाठ अपू के साथ ढाई साल नामक संस्मरण पथेर पांचाली फिल्म के अनुभवों से संबंधित है .